इसाफ स्मॉल फायनान्स बॅक अकोला ने पुलीस स्टाफ को प्रदान की सेफ्टी किट
नागपूर : इसाफ स्मॉल फायनान्स बँक द्वारा covied 19 के फ्रंट लाईन वर्कर पुलीस स्टाफ को सेफ्टी किट प्रदान की गयी । इस संदर्भ मे इसाफ बँक के डिव्हिजनल मॅनेजर ईश्वर सोनोने ने बताया की इस कार्यक्रम के अंतर्गत इसाफ बँक के कर्मचारी ने 50 सेफ्टी किट अलग अलग स्थानो मे वितरित की ,इस कार्यक्रम मे इसाफ बँक के CSM प्रशांत हडके ACCM निलेश आमटे BH गौरव धरफले तथा बँक के सभी कर्मचारी उपस्तीत थे ।